
Konkona Sen: कोंकणा सेन की पोस्ट पर फैन ने किया बढ़ती उम्र पर सवाल तो ऐक्ट्रेस ने दिया बेहद दिलचस्प जवाब
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन की पोस्ट पर फैन ने उम्र पर अफसोस जताया, जिस एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया कि दिल खुश हो गया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनको उनके बेबाक अंदाज और असरदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. बहुत ज्यादा फिल्म नहीं करने के बावजूद वो अब तक दो नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं. कोंकणा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. इस बार वो अपनी पोस्ट को लेकर ही चर्चा में आ गई हैं. एक यूजर ने उनकी उम्र को लेकर अफसोस जताया जिस पर एक्ट्रेस ने बड़े प्यार से जवाब दिया. कोंकणा ने इंस्टा अकाउंट पर अपने पेट डॉग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में वो बिना मेकअप के साथ दिखाई दे रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहना है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ बताया कि पिछले लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इस डॉग को रेस्क्यू किया था. ये उनका पहला पेट हैं. उन्होंने डॉग की ट्रेनिंग को लेकर भी खुशी जताई. उनकी इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोगों ने उनके इस कदम की तारीफ की.More Related News