
kolkata News: विश्व का एकमात्र अस्पताल जिसके अंदर चलती है टॉय ट्रेन, कैंसर पीड़ित बच्चों का होता है इलाज
ABP News
kolkata News: सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SGCCRI), कोलकाता में एक दो साल का बच्चा त्रियन घोष है जिसको ब्लड कैंसर है और यहां उसका इलाज चल रहा है.
kolkata News: छुक-छुक गाड़ी, शानदार नजारे और मस्ती में झूमते बच्चे. ये नजारा कोलकाता के एक अस्पताल में देखने को मिलता है. ये कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज का हॉस्पिटल है और इसी हॉस्पिटल में टॉय ट्रेन चलती है. इस हॉस्पिटल का नाम सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SGCCRI) है. ये भारत में एकमात्र अस्पताल है, जिसके अंदर टॉय ट्रेन चलती है.
यहां दो साल का एक बच्चा त्रियन घोष है जिसको ब्लड कैंसर है और यहां सरोज गुप्ता कैंसर सेंटर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में उसका इलाज चल रहा है. त्रियन की पिछले छह महीने में सात बार कीमोथेरपी की गई है. दो साल के इस बच्चे को पता भी नहीं है कि वह किस बीमारी से पीड़ित है, लेकिन उसे हर वक्त इसके दर्द से गुजरना पड़ता है. हालांकि, अस्पताल में चलने वाली टॉय ट्रेन ने इस छोटे से बच्चे के दर्द को कुछ हद तक कम किया है और उसके बचपन की यादों में एक बड़ी भूमिका निभाने का काम कर रहा है. उसके साथ उसकी मां दिनभर यहां रहती है.