![Kolkata Fire: कोलाकाता के उल्टाडांगा इलाके में लगी आग, कई गोदाम जलकर हुए खाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/24/96a92d4c1c2368639894b4cd27af1910_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kolkata Fire: कोलाकाता के उल्टाडांगा इलाके में लगी आग, कई गोदाम जलकर हुए खाक
ABP News
Fire In Kolkata: कोलाकाता के उल्टाडांगा इलाके में लगी आग, मौके दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद
Fire In Kolkata: कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में भीषण आग लग गई. यह आग वहां एक गोदाम में लगी. आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच चुकी है. बचाव कर्मी आग पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं तब जाकर करीब एक घंटे बाद इस पर काबू पाया जा सका है. घटना के बाद मौके से लोगों को हटा लिया गया. आग लगने के कारण आसमान में धुएं का गुब्बार भर गया है. आग की घटना तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास लगी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक फैल गई. बता दें कि उल्टाडांगा भीड़भाड़ वाला इलाका है ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी.
दहशत में इलाके के लोग
More Related News