
Koffee With Karan का नया सीज़न हुआ स्टार्ट, लेकिन Katrina kaif-Deepika Padukone को Sara Ali Khan की ये बात नहीं आएगी रास
ABP News
एक बार फिर निर्माता-निर्देशक करण जौहर का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' अपने नए सीज़न के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गया है.
Sara Ali Kha and Dhanush on Koffee With Karan: निर्माता-निर्देशक करण जौहर का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' अपने नए सीज़न के साथ वापस आ गया है. वहीं, शो में 'अतरंगी रे' के प्रमोशन के लिए एक खास एपिसोड में, सारा अली खान और धनुष शो के होस्ट के साथ कुछ बातें करते नजर आएंगे. हमने हाल ही में एपिसोड का टीज़र देखा और सच कहूं तो यह काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. टीज़र में, हम देखते हैं कि 'अतरंगी रे' स्टार्स धनुष और सारा, कुछ दिलचस्प सवालों का सामना कर रहे हैं. प्रोमो वीडियो में करण, सारा से पूछते हैं, 'चार लोगों के नाम बताइए जिन्हें आप अपने स्वयंवर में चाहती हैं.'
A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)
More Related News