Kodak और Thomson के स्मार्ट टीवी पर मिल रहा है शानदार ऑफर्स, कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स
ABP News
कोरोना काल में अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इन दोनों टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स पर एक बार नजर डाल सकते हैं. आइए जानते हैं 43 इंच के टीवी में क्या-क्या खूबिया हैं.
इस महीने एक स्मार्ट टीवी खरीदने का अच्छा मौका है. स्मार्ट टीवी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेस्ट प्राइस ऑफर लेकर आई हैं. पॉपुलर स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनी Kodak और Thomson ने ग्राहकों के लिए अपने खास मॉडल्स पर बेस्ट प्राइस ऑफर दिया है. जिसके तहत आप कम कीमत पर अपने घर नया और शानदार स्मार्ट टीवी ला सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी क्या ऑफर पेश कर रही हैं. Kodak Smart TV Kodak भी स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एक बड़ा नाम है. अगर आप कंपनी का 43 इंच साइज़ में एक अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप ‘Kodak 43CA2022’ मॉडल को चुन सकते है. इस समय यह टीवी एक स्पेशल कीमत में बेचा जा रहा है.जी हां Kodak के टीवी की रेगुलर कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन यह स्पेशल कीमत महज 26,499 रुपये में मिल रहा है. यह स्पेशल कीमत सिर्फ 4 जून से लेकर 6 जून तक लागू रहेगी. फीचर्स की बात करें तो यह एक 4K (3840 x 2160) स्मार्ट टीवी है, जोकि प्रीमियम डिजाइन के साथ कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है.More Related News