Know about Sushen Mohan Gupta: कौन है सुशेन मोहन गुप्ता? बीजेपी ने Rafale Scam में उछाला है इस बिचौलिए का नाम
ABP News
Sushen Mohan Gupta: सुशेन गुप्ता के एम्ब्रायर जहाज घोटाले को लेकर भी जांच चल रही है. उसके खातों की जांच के दौरान इजरायल की कंपनियों से भी पैसा आने का पता चला है.
Rafale Scam Middleman Sushen Mohan Gupta: राफेल डील(Rafale Deal) में कथित घूसखोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. राफेल पर नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने इसे देश का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करार दिया है तो वहीं, बीजेपी ने उस बिचौलिए का नाम जनता के सामने रखा है कि जिसके माध्यम से हिंदुस्तान में कमीशन दिया गया था. बीजेपी का कहना है कि ये कमीशन कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान दिया गया था. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जिस बिचौलिए का नाम लिया वो सुशेन मोहन गुप्ता(Sushen Mohan Gupta) है.
बता दें कि सुशेन मोहन गुप्ता के खिलाफ वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले के अलावा एम्ब्रायर जहाज घोटाले को लेकर भी जांच चल रही है और उसके खातों की जांच के दौरान दसाल्ट कंपनी के अलावा इजरायल की कंपनियों से भी पैसा आने का पता चला है. सुशेन अपना सारा राज दुबई के एक डिब्बे में छुपाकर रखता था और एक छापेमारी के दौरान यह डिब्बा पकड़ा गया था, जिसके बाद वह कानून के शिकंजे मे आ गया था. सुशेन मोहन गुप्ता का दिल्ली के कई इलाकों में ठिकाने बताए जाते हैं. जांच एजेंसियों के पास सुशेन की जो जन्मपत्री मौजूद है उसके मुताबिक उसके पिता की खासी जान पहचान थी. इस जान पहचान को भुनाकर सुशेन दलाली के धंधे मे आ गया और उसने अपने भाई सुशांत को भी अपनी अनेक कंपनियों मे सहयोगी बना लिया.