KMC Elections result: टीएमसी के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम होंगे कोलकाता के नये महापौर, अगले सप्ताह लेंगे शपथ
ABP News
New Mayor Of Calcutta: हकीम कोलकाता पोर्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं उन्होंने ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम करने की बात दोहराई
KMC Elections result: कोलकाता नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षदों ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फरहाद हकीम को अपना नेता चुन लिया और इसके साथ ही उनके नगर का अगला महापौर बनने का रास्ता साफ हो गया है. वह अगले सप्ताह अपने पद और गोपनियता की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में परिवहन एवं आवास मामलों के मंत्री हकीम कोलकाता के 39वें महापौर होंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के प्रदर्शन की हर छह महीने में समीक्षा की जाएगी और जो लोग उम्मीद के मुताबिक काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के वार्ड संख्या 82 से चुनाव जीतने वाले हकीम शहर के पूर्व महापौर रहे हैं और 2020 में पहले बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें नगर निगम का प्रशासक नियुक्त किया गया था, लेकिन महामारी के कारण चुनाव नहीं हो सके थे.