KMC Election 2021 Results: कोलकाता निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की जीत के क्या हैं मायने? यहां समझिए
ABP News
KMC Election Results: TMC ने पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर लिया है. 2015 में टीएमसी को 114 सीटें, कांग्रेस को 5 सीटें, वाम मोर्चा को 15 सीटें और बीजेपी केवल 7 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी.
Kolkata Municipality Election Results: कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव परिणामों में तृणमूल कांग्रेस भारी जीत की ओर बढ़ रही है. कोलकाता नगर निगम में कुल 144 वार्ड हैं, जिसमें से ममता की पार्टी TMC 134 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट के खाते में 2-3 सीट ही मिल रही हैं. ममता बनर्जी ने 2015 में हुए KMC चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल की है.
ममता की जीत के क्या है मायने?1929 में महान आर्थिक मंदी के दौरान अर्थशास्त्री जॉन मेनार्ड केन्स ने ब्रिटिश और यूरोपिय देशों की सरकार को सार्वजनिक खर्च बढ़ाने की सलाह दी थी. सार्वजनिक खर्च जैसे ही बढ़ा उसका असर अर्थव्यवस्था पर देखा गया था और लोगों के हाथों में पैसा आने से अर्थव्यवस्था फिरसे धीरे धीरे मजबूत होने लगा था. अर्थशास्त्र में इसको केनेशियान थ्योरी के नाम से जाना जाता है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ हद तक यही थ्योरी नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी ने भी कोरोना काल में बंगाल में अपनाने के लिए ममता बनर्जी को दी थी. उनकी सलाह भी सर्वसनिक खर्च बढ़ाने की तरफ ही थी. बंगाल सरकार की तरफ से कोरोना काल में आर्थिक सलाहकार बोर्ड बनाया गया है उसमें अभिजीत विनायक बनर्जी को भी रखा गया है.