KKR vs RR: 16वें ओवर तक KKR की झोली में था मैच, 17वें ओवर में चहल ने पलटी बाजी, ऐसा रहा आखिरी चार ओवर का रोमांच
ABP News
IPL में सोमवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से रोमांचक हार दी.
IPL में सोमवार रात को हुए मुकाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी. राजस्थान के खिलाफ 218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स एक वक्त (16वें ओवर तक) जीत के बेहद करीब खड़ी थी. लेकिन चहल के 17वें ओवर ने मैच में राजस्थान को आगे कर दिया. इसके बाद 18वें ओवर में उमेश यादव के 2 छक्कों ने KKR की मैच में फिर से वापसी करा दी. इन सब के बाद मैच का आखिरी ओवर भी बड़ा दिलचस्प रहा, जिसमें डेब्यू मैच खेल रहे ओबेद मैकॉय ने KKR के 2 विकेट झटक कर राजस्थान को यह दिलचस्प मुकाबला जितवा दिया. मैच के आखिरी चार ओवर का रोमांच कैसा रहा, यहां पढ़ें..
17वां ओवर: मैच का सबसे दिलचस्प ओवरKKR ने 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वें ओवर तक 4 विकेट खोकर 178 रन बना लिए थे. यानी यहां से KKR को जीत के लिए 4 ओवर में महज 40 रन की दरकार थी, जबकि उसके हाथ में 6 विकेट बाकी थे. अब राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल 17वां ओवर फेंकने आए. उन्होंने पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर (6) को अपनी गुगली पर संजू सैमसन के हाथों स्टंपिंग करवा दिया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर चहल ने केवल एक रन दिया. इसके बाद चहल ने एक वाइड भी फेंकी. लेकिन फिर चहल ने अपनी चौथी गेंद पर क्रीज पर जमे हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (85) को एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर शिवम मावी (0) को रियान पराग के हाथों कैच करवाया और छठी गेंद पर पैट कमिंस (0) को भी पवेलियन भेज दिया. इस तरह चहल ने अपने इस ओवर में महज 2 रन देकर हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट झटक लिए. इस ओवर से पहले तक जहां मैच KKR की झोली में था, वहीं इस ओवर के बाद मुकाबला पूरी तरह से राजस्थान के कब्जे में चला गया.