
KKR vs RCB, Match Highlights: बैंगलोर ने कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया, कार्तिक-हसरंगा का शानदार प्रदर्शन
ABP News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया.
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया. केकेआर ने आरसीबी को जीत के लिए 129 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवरों में जीत हासिल कर ली. अंत में दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर जीत दिलाई. उन्होंने 7 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए.
केकेआर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत ओपनिंग करने आए. इस दौरान अनुज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि डु प्लेसिस 5 रन बनाकर आउट हुए. पूर्व कप्तान विराट कोहली 7 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. डेविड विली ने 28 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया. शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के भी जड़े.