
KKR vs RCB Live: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ABP News
IPL 2021, Match 58, CSK vs RCB: इस मैच को हारने वाली टीम का IPL 2021 में सफर खत्म हो जाएगा, जबकि विजेता टीम फाइनल के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी.
KKR vs RCB Match: आईपीएल (IPL 2021) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल की रेस में बने रहने की पूरी कोशिश करेंगी. केकेआर और आरसीबी की टीमों ने इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई है, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.