KKR vs RCB: ऐसी हो सकती है कोलकाता और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
ABP News
Kolkata vs Bangalore: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
Kolkata vs Bangalore Match Preview: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी साल अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 के पहले हाफ में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सात में से पांच मैच जीतने वाली आरसीबी दूसरे हाफ में भी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी जबकि दो बार की चैंपियन केकेआर की टीम नए सिरे से शुरुआत करके किस्मत बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है जबकि आईपीएल 2012 और 2014 की चैंपियन केकेआर ने पहले हाफ में सात मैचों में से सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की और वो चार अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.