![KKR VS MI LIVE: मुंबई के सामने केकेआर की कठिन चुनौती, थोड़ी देर में शुरू होगा घमासान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929718-untitled.png)
KKR VS MI LIVE: मुंबई के सामने केकेआर की कठिन चुनौती, थोड़ी देर में शुरू होगा घमासान
Zee News
IPL 2021 KKR vs MI: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच घमासान होगा.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का पांचवा मुकाबले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होना है. अब से कुछ देर बाद टॉस होगा. जहां एक ओर चेन्नई से मात खाने के बाद इस मैच में मुंबई वापसी करना चाहेगी वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली मजबूत आरसीबी को हराने के बाद से केकेआर का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. ऐसे में ये मुकाबला काफी टक्कर वाला होने वाला है.
प्वाइंट्स टेबल की मुंबई इंडियंस ने 8 मुकाबलों से में 4 में जीत दर्ज की है और 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई अभी 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं. जबकि केकेआर अंक तालिका में छठे स्थान पर है. केकेआर ने 8 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है और 4 में उसे शिकस्त मिली है. आरसीबी जैसी टीम को हराने के बाद इस वक्त टीम काफी जोश में होगी और ये मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचना चाहेगी.