KKR Vs MI: मोर्गन ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, अय्यर की हुई जमकर तारीफ
ABP News
IPL 2021: इयोन मोर्गन ने केकेआर की शानदार वापसी का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. मोर्गन का मानना है कि गेंदबाजों की बदौलत ही ओपनर्स को अपना खेल खेलने की आजादी मिली है.
IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर सात विकेट से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब हुआ है. केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. मोर्गन ने अपने गेंदबाजों को 'सुपरस्टार' करार देते हुए कहा है कि इनकी बदौलत ही टीम आईपीएल के 14वें सीजन में वापसी कर पाई है. मोर्गन ने इसके अलावा युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की भी तारीफ की.
मोर्गन का कहना है कि पिछले दो मैचों में गेंदबाजों को प्रदर्शन बेजोड़ रहा. केकेआर ने आरसीबी को केवल 92 रन पर रोक दिया था और फिर मुंबई इंडियन्स को भी 155 रन ही बनाने दिये. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली. अब केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है.