![KKR vs GT: ऐसी हो सकती है कोलकाता और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और टॉस की भूमिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/fbde76cf35063cdc8343f11cd463f013_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KKR vs GT: ऐसी हो सकती है कोलकाता और गुजरात की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और टॉस की भूमिका
ABP News
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आज (23 अप्रैल) दोपहर 3.30 पर आमने-सामने होंगी.
IPL में आज (23) गुजरात टाइटंस (GT) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे आमने-सामने होगी. पिछले तीन मैच लगातार गंवा चुकी कोलकाता के लिए यह मैच अपना आत्मविश्वास हासिल करने और जीत के ट्रैक पर लौटने के उद्देश्य से बहुत खास होगा. वहीं गुजरात की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे निकलने की होगी.
KKR के खिलाड़ियों में निरतंरता की कमीKKR अपने 7 में से 4 मुकाबले हार कर प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. यह टीम IPL 2022 की अच्छी शुरुआत को बरकरार रख पाने में असफल रही है. KKR ने इस IPL के शुरुआती चार में से 3 मुकाबले जीते थे. बहरहाल टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान श्रेयस अय्यर जोरदार फॉर्म में हैं. पिछले मैच में आरोन फिंच भी शानदार लय में नजर आए थे. ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और पैट कमिंस भी इस IPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अपना जलवा दिखा चुके हैं. गेंदबाजी में उमेश यादव कमाल कर रहे हैं. हालांकि टीम को कई मोर्चों पर संघर्ष भी करना पड़ रहा है. बल्लेबाजी में नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर और शेल्डन जैक्सन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. कमिंस और रसेल में भी निरंतरता की कमी. गेंदबाजी में भी उमेश और वरूण के अलावा अन्य कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाए हैं.