
KKR vs DC Live Score: दिल्ली का पहला विकेट गिरा, विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे पृथ्वी शॉ लौटे पवेलियन
ABP News
KKR vs DC Live Updates: आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यहां आपको इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स और लाइव स्कोर मिलेगा.
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Qualifier 2: आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में शाम साढे सात बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए भरपूर कोशिश करेंगी. ऐसे में मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों का सफर अब तक शानदार रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने लीग मुकाबलों में सबसे अधिक मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई तो वहीं केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहला एलिमिनेटर जीत चुकी है और अब वो डीसी का सामना करने के लिए तैयार है.