KKR vs CSK Live: कोलकाता के तीन विकेट गिरे, कप्तान मोर्गन 8 रन बनाकर आउट
ABP News
IPL 2021, Match 38, CSK Vs KKR: सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) अब तक आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में अपने पिछले दोनों मैच जीतकर शानदार फॉर्म में हैं.
KKR vs CSK Live Updates: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी, ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके (CSK) 14 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि केकेआर 8 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.
दोनों टीमों ने जीते पिछले दोनों मुकाबलेकोलकाता ने अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ चेन्नई ने भी अपने पिछले दो मैचों में आरसीबी (RCB) और मुंबई (MI) के खिलाफ जीत दर्ज की. ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है.