
KKR vs CSK Final: IPL फाइनल में दूसरी बार होगा CSK और KKR का आमना-सामना, 2012 के Flashback जैसा है ये सीजन
ABP News
Kolkata vs Chennai, IPL Final: IPL के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब फाइनल में CSK और KKR का आमना-सामना होगा. इससे पहले साल 2012 में पहली बार ये टीमें आपस में टकराई थी.
Kolkata vs Chennai, IPL Final: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. टूर्नामेंट के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा. इससे पहले साल 2012 में पहली बार CSK और KKR की टीमें आपस में टकराई थी. उस साल जहां KKR की अगुवाई गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कर रहे थे, वहीं CSK की कमान तब भी कैप्टन कूल (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) के हाथों में ही थी और आज भी उन्हीं के हाथों में है. CSK की टीम जहां अपने रिकॉर्ड 9वें फाइनल में चौथे खिताब की तलाश में है. वहीं KKR की टीम इससे पहले दो बार फाइनल में पहुंची है और दोनों बार खिताब पर कब्जा जमाया है. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) पूर्व कप्तान गंभीर के नक्शेकदम पर चलते हुए KKR का IPL फाइनल में अविजित रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे.
2012 के Flashback जैसा है ये सीजन