
KKR vs CSK: नौ साल बाद फाइनल में हो रही है CSK-KKR की भिड़ंत, IPL 2012 के ये प्लेयर्स आज भी हैं टीम का हिस्सा
ABP News
Kolkata vs Chennai: दोनों टीमों के बीच आज से 9 साल पहले खेले गए फाइनल के 9 खिलाड़ी इस बार के फाइनल का भी हिस्सा है. ज्यादातर खिलाड़ी Playing 11 का हिस्सा हैं तो एक विस्फोटक बल्लेबाज KKR का कोच है.
Kolkata vs Chennai, IPL Final: आईपीएल 2012 (IPL 2012) में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने थी. क्या आपको पता है 2012 यानी आज से 9 साल पहले खेले गए फाइनल के 9 खिलाड़ी इस बार के IPL फाइनल का भी हिस्सा है. 2012 में जहां कुछ खिलाड़ी Playing 11 तो कुछ खिलाड़ी बेंच का हिस्सा थे. वहीं इस साल ज्यादातर खिलाड़ी Playing 11 का हिस्सा हैं तो एक विस्फोटक बल्लेबाज टीम का कोच है. इस लिस्ट में पहला नाम आता है चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का. धोनी 2012 में भी टीम के कप्तान थे और इस साल भी टीम के कप्तान है. KKR को हराकर वो ना सिर्फ 2012 के फाइनल की हार का बदला लेना चाहेंगे, बल्कि अपनी फ्रैंचाइजी को चौथा IPL खिताब भी जिताना चाहेंगे. आइए जानते हैं ऐसे और कौन से प्लेयर्स हैं जो IPL 2012 में भी किसी ना किसी तौर पर इन दोनों टीमों के साथ जुड़े हुए थे.
2012 में ये खिलाड़ी थे Playing 11 का हिस्सा