KKR vs CSK: इस वजह से आंद्रे रसेल बहुत ज्यादा पछता रहे होंगे, पूर्व कप्तान गौतम गंभीर बोले
NDTV India
KKR vs CSK: यह रसेल के प्रहारों का ही असर था, जिन्होंने टीम को 31 रन पर 5 विकेट से उबारते हुए स्कोर को 112 रन तक पहुंचा दिया था और केकेआर के फैंस की आंखों में फिर से जीत के सपने तैरने लगे थे. लेकिन रसेल बढ़िया खेलते-खेलते सैम कुरेन की गेंद पर गच्चा खाते हुए पीछे से बोल्ड हो गए थे. और अब गंभीर ने सीएसके को रसेल का विकेट लेने के लिए श्रेय दिया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बुधवार को केकेआर और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले में आउट हुए आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल (Andre Russell) के आउट होने के तरीके पर अपने विचार रखे हैं. रसेल ने एक समय 21 गेंदों पर आतिशी पचासा जड़कर चेन्नई के खेमे में आतंक पैदा कर दिया था. यह रसेल के प्रहारों का ही असर था, जिन्होंने टीम को 31 रन पर 5 विकेट से उबारते हुए स्कोर को 112 रन तक पहुंचा दिया था और केकेआर के फैंस की आंखों में फिर से जीत के सपने तैरने लगे थे. लेकिन रसेल बढ़िया खेलते-खेलते सैम कुरेन की गेंद पर गच्चा खाते हुए पीछे से बोल्ड हो गए थे. और अब गंभीर ने सीएसके को रसेल का विकेट लेने के लिए श्रेय दिया है.More Related News