
KKR के हाथों से यहां फिसला मैच, एक छोर पर इकट्ठे हो गए थे हर्षल और कार्तिक, रन आउट नहीं कर पाए उमेश यादव
ABP News
IPL में बुधवार रात को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हराया.
IPL में बुधवार रात को खेला गया मुकाबला बेहद रोचक रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले खेलते हुए महज 128 रन बनाए थे लेकिन छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. KKR इस छोटे से लक्ष्य को डिफेंड करने के बेहद करीब थी लेकिन एक खराब फील्डिंग ने KKR से यह मैच छीन लिया.
दरअसल, आखिरी दो ओवर में RCB को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. वेंकटेश अय्यर KKR की ओर से 19वां ओवर फेंक रहे थे. पहली गेंद पर तो एक रन निकला लेकिन दूसरी ही गेंद पर KKR के पास जीत पक्की करने का सुनहरा मौका आया. वेंकटेश की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और हर्षल पटेल तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े. लेकिन कार्तिक अपनी जगह से नहीं हिले. ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए. लेकिन न तो उमेश यादव डायरेक्ट हिट कर पाए और न ही गेंद को कवर करने के लिए स्टम्प के पास कोई खिलाड़ी पहुंच पाया. ऐसे में KKR के हाथ से यह रन आउट का मौका छूट गया. अगर यहां कार्तिक या हर्षल में से कोई भी एक रन आउट हो जाता तो शायद मैच KKR की झोली में जा सकता था क्योंकि एसी स्थिति में RCB को जीत के लिए 10 गेंद पर 16 रन बनाने होते और उनके पास महज 2 विकेट बाकी रहते.