![KKR के पैट कमिंस ने ऑक्सीजन संकट के लिए दिए 37 लाख रुपये, तो जूही चावला बोलीं- गर्व है...](https://c.ndtvimg.com/2021-04/u0r07b6g_juhi-chawla-on-pat-cummins_625x300_27_April_21.jpg)
KKR के पैट कमिंस ने ऑक्सीजन संकट के लिए दिए 37 लाख रुपये, तो जूही चावला बोलीं- गर्व है...
NDTV India
पैट कमिंस (Pat Cummns) की खबर को शेयर करते हुए जूही चावला (Juhi Chawla) ने लिखा: हमारी टीम और पैट कमिंस के इस योगदान पर गर्व है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummns) ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये 'पीएम केयर्स फंड' में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की. पैट कमिंस (Pat Cummns) ने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के जारी रखने का समर्थन किया और कहा कि उन्हें सलाह दी गयी है कि भारत सरकार मानती है इस मुश्किल समय में यह 'कुछ घंटे का आनंद' मुहैया कराती है. उनके इस कदम पर जूही चावला (Juhi Chawla) ने रिएक्ट किया है.More Related News