
KK Aggarwal Death: कोरोना से जंग हारने वाले डॉ केके अग्रवाल को मिला था पद्मश्री, जानिए इनके बारे में सबकुछ
ABP News
डॉ केके अग्रवाल कार्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ थे. केके अग्रवाल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष भी रह चुके थे. उन्हें मेडिकल क्षेत्र में योगदान के लिए साल 2010 में पदमश्री से भी सम्मानित किया गया था.केके अग्रवाल ने साल 1979 में नागपुर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद साल 1983 में उन्होंने यहां से एमएस की डिग्री ली थी.
नई दिल्ली: देश के बड़े डॉक्टरों में शुमार और पदमश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. 62 साल के केके अग्रवाल का पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. वह वेंटिलेटर पर थे. केके अग्रवाल के परिवार ने आज सुबह ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी. उनकी मौत के बाद कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है. जानिए केके अग्रवाल कौन थे. कार्डियोलॉजिस्ट थे डॉ केके अग्रवालMore Related News