
Kitchen Vastu Tips: वास्तु दोष का बड़ा कारण बन सकता है चकला-बेलन, जानिए इससे जुड़े बेहद जरूरी नियम
Zee News
रोटी बनाने में उपयोग होने वाले चकला-बेलन (Chakla Belan) को सही तरीके से रखना बहुत जरूरी है, वरना घर में पैसों की तंगी होती है और वह आसानी से खत्म नहीं होती.
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र (Vastu Shatra) में किचन की दिशा, उसमें रखी चीजों और उनके उपयोग के तरीके को बहुत महत्व दिया गया है. तकरीबन हर घर में रोटी बनाने के लिए रोजाना इस्तेमाल होने वाला चकला-बेलन (Chakla Belan) इन महत्वपूर्ण चीजों में से एक है. वास्तु शास्त्र में चकला-बेलन खरीदने से लेकर उसे इस्तेमाल करने और उसके बाद उसे रखने के तरीके तक के बारे में कई जरूरी बातें बताई गईं हैं. ऐसा न करने से परिवार को आर्थिक हानि (Money Loss) जैसे कई नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.
- चकला-बेलन का उपयोग रोटी बनाने में होता है, जिससे मिली ऊर्जा से हमारा जीवन चलता है. लिहाजा इसे खरीदने का सही दिन चुनना जरूरी है. ज्योतिष और वास्तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें. ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें.