
Kitchen Tips: आपके कुकर की Rubber हो गई है ढीली, इन आसान टिप्स को अपनाकर करें इसे ठीक
ABP News
खाना बनाते वक्त भाप निकलता रहता है और सीटी नहीं आती है. अगर आपके साथ भी यह परेशानी है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं जिसे फॉलो करके आप इसे परेशानी को दूर कर सकते हैं.
Kitchen Hacks to fix loose pressure cooker rubber: हर घर में सबसे ज्यादा खाना बनाने के लिए ही आमतौर पर प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया जाता है. इसके इस्तेमाल से समय और गैस दोनों की बचत होती है. लेकिन, ज्यादा देर तक गर्म रहने के कारण कई बार यह ढीला होने लगता है. इस कारण इसमें स्टीम नहीं ठीक से बन पाता है. खाना बनाते वक्त भाप निकलता रहता है और सीटी नहीं आती है. अगर आपके साथ भी यह परेशानी है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स दे रहे हैं जिसे फॉलो करके आप इसे परेशानी को दूर कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में- ठंडे पानी से करें ठीकअगर आपके कुकर का रबर ढीला हो गया है तो इसे सबसे पहले ठंडे पानी से धो लें. ठंडे पानी से धोने के कारण यह थोड़ा टाइट हो जाएगा और कुकर में आसानी से प्रेशर बनाने लगेगा. साथ में इस बात का भी ध्यान रखें कि कुकर का ढक्कन लगाते वक्त उसे थोड़ी देर ठीक से पकड़े. इससे स्टीम जल्दी बनेगा.More Related News