Kitchen Hacks: 10 मिनट में बनाएं खिला-खिला दानेदार सूजी का हलवा, घर आने वाले मेहमान हो जाएंगे खुश
ABP News
Suji Ka Halwa Recipe: गर्मागरम सूजी का हलवा अगर बारिश के मौसम में खाने को मिल जाए तो मज़ा आ जाता है. आज हम आपको दानेदार हलवा बनाने के कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपका सूजी का हलवा एकदम स्वादिष्ट बनेगा.
Kitchen Hacks: घर में जब मीठा खाने का मन हो और कुछ समझ न आए तो आप फटाफट सूजी का हलवा बना सकते हैं. कई बार मेहमानों के आने पर भी लोग सूजी का हलवा बनाते हैं. सूजी का हलवा वैसे तो बड़ी आसानी से बन जाता है, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनका हलवा दानेदार और खिला-खिला नहीं बनता है. हलवा चिपचिपा और घुलने वाला बनकर तैयार होता है. ऐसे में हलवा का स्वाद भी खराब हो जाता है. आज हम आपको सूजी का स्वादिष्ट दानेदार हलवा बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. आप हलवा बनाते वक्त अगर इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आपका हलवा एकदम दानेदार और टेस्टी बनेगा. जानते हैं टिप्स. दानेदार सूजी का हलवा कैसे बनाएं?More Related News