Kitchen Hacks: सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है नकली हींग (Asafoetida), ऐसे करें पहचान
ABP News
Kitchen Hacks: हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखती है. वहीं हींग असली न हो तो ये आपके स्वास्थ को नुकसान भी पहुंचा सकती है. असली हींग की पहचान करना बहुत जरूरी है
Asafoetida Adulteration Test: हींग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखती है. खाने में लगा हींग का तड़का दोनों ही काम करता है. इतना ही नहीं हींग हमारे शरीर को कई तरह की बीमारी से भी बचाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर हींग असली न हो तो ये आपके स्वास्थ को नुकसान भी पहुंचा सकती है. इसलिए असली हींग की पहचान करना बहुत जरूरी है. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप असली हींग की पहचान कर सकते हैं. आइये जानते हैं. असली हींग पहचान करने का तरीकाMore Related News