Kitchen Hacks: सिर्फ 1 मिनट में बनाएं चॉकलेट कप केक, सबसे आसान और कम समय में बनने वाले केक की रेसिपी
ABP News
Chocolate Cake Recipe: अगर आपका कभी केक खाने का मन करे तो आप फटाफट चॉकलेट केक बनाकर खा सकते हैं. सिर्फ 1 मिनट में आप कप केक बनाकर खा सकते हैं. बच्चों को ये केक बहुत पसंद आएगा. जानिए रेसिपी.
Cup Cake Recipe: पार्टी हो या बर्थ डे बच्चों को केक खाना बहुत पसंद होता है. मार्केट के केक में बहुत क्रीम होती है ऐसे में रोजाना केक खाने से नुकसान हो सकता है. कुछ लोग केक में अंडा होने की वजह से भी नहीं खाते हैं. कोरोना में लॉकडाउन में बहुत सारे लोगों ने केक बनाना सीख लिया है. अगर आपको अभी तक केक बनाना नहीं आता या फिर केक बनाने में झंझट लगता है तो आज हम आपको केक बनाने की सबसे सिंपल और क्विक रेसिपी बता रहे हैं. आप सिर्फ 1 मिनट में इस केक को बना सकते हैं. कप केक बनाने के लिए आपको सिर्फ मैदा और 2-3 चीजों की जरूरत होगी जो घर पर ही आसानी से मिल जाएंगी. जानते हैं कैसे आप स्वादिष्ट कप केक बना सकते हैं?
कप केक बनाने के लिए सामग्री