Kitchen Hacks: वीकेंड पर लंच में बनाएं स्पेशल पनीर मखनी, जानें इसे बनाने का आसान तरीका
ABP News
Kitchen Hacks: हम आपके लिए लेकर आएं है बेहद आसान रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती है. यह रेसिपी है पनीर मखनी (Paneer Makhani Recipe).
Kitchen Tips Paneer Makhani Recipe: संडे के दिन भले ही नौकरीपेशा लोगों की छुट्टी रहती है लेकिन घर की गृहणी के काम बढ़ जाते है. बच्चे और पति घर पर रहते हैं तो सबसे बड़ी समस्या यह रहती है कि खाने में क्या स्पेशल (Special Recipe) बनाएं. दोपहर के लंच और डिनर का मेन्यू डिसाइड (Dinner Menu) करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आएं है बेहद आसान रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती है. यह रेसिपी है पनीर मखनी (Paneer Makhani Recipe). पनीर बच्चे हो या बड़े हो सभी को बहुत पसंद खाते है. लेकिन, अक्सर लोग पनीर मखनी होटल से मंगवाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Kitchen Tips) बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से घर पर पनीर मखनी खा बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी-
पनीर मखनी बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-