![Kitchen Hacks: वीकेंड पर बनाना हो कुछ स्पेशल, तो ट्राई करें Paneer Tikka Momos](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/3d85cc79ac6e326bbf393aaed3916e2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Hacks: वीकेंड पर बनाना हो कुछ स्पेशल, तो ट्राई करें Paneer Tikka Momos
ABP News
Kitchen Hacks: अगर आपका वीकेंड पर कुछ स्पेशल खाने का मन है तो आप पनीर टिक्का मोमोज ट्राई कर सकते हैं. चलिए फिर जानते हैं पनीर टिक्का मोमोज बनाने की रेसिपी-
Paneer Tikka Momos Recipe: अगर आप मोमोज खाने के शौकीन और वीकेंड पर आपका कुछ स्पेशल खाने का मन है तो आप पनीर टिक्का मोमोज ट्राई कर सकते हैं. मोमोज खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. आज के समय में बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई मोमोज खाने का शौकीन है. वहीं अभी तक आपने सादे मोमोज खाएं होगे लेकिन पनीर टिक्का मोमोज खाने में स्वादिष्ट और हटकर होते हैं. चलिए फिर जानते है पनीर टिक्का मोमोज बनाने की रेसिपी-
पनीर टिक्का मोमोज बनाने की सामग्री
More Related News