![Kitchen Hacks: मिक्सी को साफ करने का बेस्ट तरीका, चमकने लगेगी मिक्सी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/c686c0e1bff4ea25db3dc11df047bbd2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Hacks: मिक्सी को साफ करने का बेस्ट तरीका, चमकने लगेगी मिक्सी
ABP News
Kitchen Hacks: कई बार मिक्सी इतनी गंदी हो जाती है कि साफ करना मुश्किल हो जाता है. अगर मिक्सी को सही से साफ नहीं किया जाए तो जल्दी खराब हो सकती है. मिक्सी को साफ करने के लिए ये ट्रिक्स अपनाएं.
Kitchen Hacks: किचन में मिक्सी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. मसाले पीसने हो या कोई शेक बनाना हो, मिक्सी का इस्तेमाल किया जाता है. दिन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले एप्लाइंसेस में से एक है मिक्सी. ऐसे में मिक्सी को साफ रखना भी बहुत जरूरी है. कई बार मिक्सी के जार में मसालों की महक आने लगती है. ऐसे में कोई दूसरी चीज पीसने पर स्वाद खराब हो जाता है. अगर मिक्सी के जार और मशीन को ठीक से साफ नहीं किया जाए तो बहुत जल्दी खराब हो सकती है. आज किचन हैक्स में हम आपको मिक्सी साफ करने का बड़ा ही सिंपल तरीका बता रहे हैं. इससे आपकी मिक्सी और जार दोनों की लाइफ बढ़ जाएगी. आपको मिक्सी साफ करने के लिए ये टिप्स फॉलो करनी हैं. 1 सबसे पहले तो मिक्सी का जब भी इस्तेमाल करें मिक्सर या मिक्सी को गर्म पानी से जरूर धोएं.More Related News