
Kitchen Hacks: माइक्रोवेव को साफ करने का ये है बेस्ट तरीका, नहीं पड़ेगी सर्विस की जरूरत
ABP News
Microwave Cleaning Tips: माइक्रोवेव में रोज खाना बनाने और गर्म करने से ये गंदा हो जाता है. कई बार माइक्रोवेव में खाने की महक रह जाती है. ऐसे में आप माइक्रोवेव इस ट्रिक से साफ कर सकते हैं.
Microwave Cleaning Tips: आजकल ज्यादातर घरों में माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया जाता है. माइक्रोवेव का इस्तेमाल खाना बनाने और गर्म करने के लिए किया जाता है. फटाफट कुकिंग और बेकिंग के लिए माइक्रोवेव काफी अच्छा ऑप्शन है. आप इसमें केक, राइस, पिज्जा, सब्जी, इडली और दूसरी डिश आसानी से बना सकते हैं. माइक्रोवेव में बिना जले खाना पूरी तरह अंदर तक पक जाता है. बने हुए खाने को गर्म करने के लिए भी माइक्रोवेव बेस्ट ऑप्शन है. हालांकि लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर माइक्रोवेव काफी गंदा हो जाता है. इसलिए माइक्रोवेव की सफाई भी बहुत जरूरी है. आज हम आपको माइक्रोवेव का साफ करने का सबसे बेस्ट और सिंपल तरीका बता रहे हैं. जिसके बाद आपको माइक्रोवेव की सर्विस की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ये भी पढ़ें: हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती को मालपुआ का लगाएं भोगMore Related News