Kitchen Hacks: बेसन, सूजी और मैदा को कीड़े लगने से बचाएं, इस तरह स्टोर करने पर 6 महीने तक खराब नहीं होंगे
ABP News
Kitchen Hacks: बारिश और गर्मी में बेसन, सूजी और मैदा को लंबे समय तक स्टोर करके रखने और कीड़े लगने से बचाने के लिए आप इन ट्रिक्स को अपना सकते हैं. इससे 6 महीने तक बेसन, सूजी और मैदा खराब नहीं होंगे.
Besan, Suji And Maida Storage Tips: अक्सर लोग घर में बेसन, सूजी और मैदा को स्टोर करके रखते हैं. बारिश के मौसम में गर्मागरम पकौड़े, हलवा या समौसे खाने का कभी भी मन करे तो आप फटाफट बना सकते हैं. आप इन बेसन, सूजी और मैदा से कोई भी डिश (Dish) बनाकर खा सकते हैं. लेकिन कई बार बेसन, सूजी और मैदा को ठीक तरीके से स्टोर नहीं करने पर इसमें कीड़े (Worms) लग जाते हैं. ऐसे में आप चाहकर भी इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और मजबूरी में फेंकना पड़ जाता है. दरअसल गर्मी और बारिश के मौसम में ज्यादातर चीजों में कीड़े हो जाते हैं. ऐसे में आपको इन्हें बड़ी सावधानी से स्टोर करने की जरूरत होती है. हालांकि आप कुछ घरेलू उपाय से बेसन, सूजी और मैदा को खराब होने और कीड़े लगने से बचा सकते हैं. जानते हैं इन्हें स्टोर करने का सही तरीका. 1- फ्रिज या फ्रीजर में रखें- बेसन, सूजी और मैदा को खराब होने से बचाने के लिए आप इन्हें फ्रिज या फ्रीजर में स्टोर कर सकते हैं. आप किसी एयर टाइट कंटेनर में इन चीजों को भरकर रख दें. इससे कभी कीड़े नहीं लगेंगे. फ्रिज में लंबे समय तक इन्हें स्टोर किया जा सकता है. आप चाहें तो फ्रीजर में भी रख सकते हैं.More Related News