Kitchen Hacks: बच्चों को चिप्स-नमकीन की जगह घर पर बनाकर खिलाएं चावल की पापड़ी, बनाने में है बहुत आसान
ABP News
Rice Snacks Recipe: कई बार शाम को चाय के साथ कुछ हल्का खाने और घर पर बना हेल्दी स्नैक्स खाने का मन होता है. आप चावल से कुरकुरी पापड़ी बना सकते हैं. बच्चों और बड़ों सभी को ये पापड़ी खूब पसंद आएंगी.
Rice Papdi Recipe: आजकल बच्चे बाहर की चीजें बहुत ज्यादा खाने लगे हैं. मां किचन में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहती हैं. ऐसे में घर में पैक्ड फूड और बाहर के खाने का कल्चर बहुत बढ़ गया है. नमकीन, चिप्स, बिस्कुट, पापड़ी और नाश्ते की सभी चीजें मार्केट से खरीदकर लायी जाती हैं. ऐसे में बच्चे भी वही खाना खाते हैं. बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए आपको बाहर का फूड कम खिलाना चाहिए. घर पर बना साफ और हेल्दी भोजन ही बच्चों को देना चाहिए. आज हम आपको बहुत ही कम समय में बनने वाला बच्चों का पसंदीदा स्नैक्स बनाना बता रहे हैं. इसे आप शाम को चाय या नाश्ते में भी खा सकते हैं. ये काफी हल्का और स्वादिष्ट खाना है. मार्केट में मिलने वाली चावल की पापड़ी आपने कई बार चखी होंगी. आज हम आपको घर में चावल की पापड़ी बनाना बता रहे हैं. ये खाने में बहुत कुरकुरी होती है. खासबात ये है कि इन्हें आप लम्बे समय तक स्टोर करके भी रख सकते हैं. जानते हैं चावल की कुरकुरी पापड़ी की रेसिपी.
चावल की पापड़ी बनाने की सामग्री (Ingredients For Rice Papadi)1 कप चावल का आटा 2- 3 बड़ी चम्मच मैदा 2 बड़ी चम्मच तेल1 छोटी चम्मच कसूरी मेथी½ छोटी चम्मच जीरा ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च स्वाद अनुसार नमक फ्राई करने के लिए ऑयल