
Kitchen Hacks: बच्चों की पार्टी के लिए फटाफट तैयार करें आलू नगेट्स, इस ट्रिक से बनाना हो जाएगा आसान
ABP News
बारिश के मौसम में चाय के साथ गर्मागरम आलू नगेट्स खाने को मिल जाएं तो स्वाद दोगुना हो जाता है. बच्चों को आलू से बनी ये डिश खूब पसंद आती है. आप सिंपल ट्रिक और रेसिपी से आलू नगेट्स बना सकते हैं.
Kitchen Hacks: आलू बच्चों को बहुत पसंद होते हैं. फ्रेंच फ्राईज से लेकर चिप्स और आलू टिक्की तक बच्चों को सभी चीजें खूब पसंद आती हैं. आलू से बनी ऐसी ही एक और मजेदार डिश है आलू नगेट्स. जिसे बनाना काफी आसान है. अगर आपके बच्चे के दोस्त घर पर आ रहे हैं या पार्टी है तो आप आसानी से आलू नगेट्स बना सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ये डिश खूब पसंद आती हैं. बारिश के मौसम चाय के साथ गर्मागरम क्रिस्पी नगेट्स खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं. आप इन्हें हेल्दी तरीके से भी बना सकते हैं. जानते हैं आलू नगेट्स की सिंपल रेसिपी. ये भी पढ़ें: क्या आपको भी लहसुन छीलने में लगता है समय, इस ट्रिक से 1 मिनट में छिल जाएगाMore Related News