
Kitchen Hacks: बची हुई ब्रेड से घर पर बनाएं चटपटी चाट, बारिश में खाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स
ABP News
Kitchen Hacks: बारिश के मौसम में बड़ा हो या बच्चा हर किसी का मन कुछ अच्छा खाने को करता है. ऐसे में घर पर बची हुई ब्रेड से झटपट क्रिस्पी और बेहद स्वादिष्ट चाट बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
Chaat Recipe: बारिश के मौसम में स्नैक्स खाने का बहुत मन करता है. ऐसे में शाम की चाय के साथ अगर कुछ चटपटा खाने को मिल जाए तो मजा दोगुना हो जाता है. चाट शाम के लिए अच्छा स्नैक्स का ऑप्शन है. हालांकि कई लोगों को चाट बनाना झंझट का काम लग सकता है, लेकिन आज हम आपको फटाफट और बड़े ही आसान तरीके से चाट बनाना बता रहे हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. हम सभी के घरों में अक्सर ब्रेड रखी रहती है. कुछ लोगों के घर में 1-2 ब्रेड के स्लाइस बच जाते हैं तो समझ नहीं आता कि इसका क्या किया जाए. ऐसे में आप ब्रेड से घर पर आसानी से चाट बना सकते हैं. इसके लिए आपको आलू, टमाटर और चटनी की जरूरत होगी. घर में कोई मेहमान आ जाए तो भी आप इस चाट को खिलाकर उन्हें खुश कर सकते हैं. बची हुई ब्रेड से ऐसे बनाएं चाटMore Related News