Kitchen Hacks: फ्रेशर कुकर की रबड़ खराब होने से लेकर खाना बाहर निकलने तक, यहां है हर समस्या का समाधान
ABP News
सभी के घरों में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अक्सर कुकर में दिक्कतें भी आती रहती है. कभी दाल का पानी निकलने लगता है तो कभी सीटी नहीं आती. ऐसे में आप इन टिप्स को जरूर अपनाएं.
Cooker Tips: हम सभी के घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल होता है. दाल बनाने से लेकर सब्जी बनाने तक के ले प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया जाता है. कुकन ने कुकिंग को काफी आसान बना दिया है. कोई भी चीज उबालनी हो, या फटाफल खाना तैयार करना हो तो कुकर किचन का सबसे जरूरतमंद सामान है. इससे कुकिंग का टाइम तो बचाता ही है साथ ही कुकिंग को आसान भी बना दिया है, लेकिन अगर कुकर में कुछ परेशानी आने लगे तो आपका काफी समय बर्बाद हो जाता है. कई बार कुकर में कुकर में प्रेशर नहीं बन पाता जिसकी वजह से सीटी नहीं आती. कई बार कुकर की सीटी से पानी निकलने लगता है जिससे गैस और स्लैब गंदी हो जाती है. इसके अलावा कई बार कुकर की रबड़ ढ़ीली हो जाती है.More Related News