Kitchen Hacks: परांठे खाने का मन हो तो घर में बनाएं हेल्दी सोया परांठा, जानें विधि
ABP News
Soya Parantha Recipe: आलू के परांठे की बजाय सोयाबीन परांठे घर में बनाए जा सकते है. सोयाबीन हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी होता है
Soya Parantha Recipe: परांठा खाने का मन होता है तो सबसे पहले लोगों को ध्यान आता है आलू परांठा लेकिन आलू हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता यह सबको पता है. वहीं स्वाद के साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखते हुए आज आपको बताते हैं सोयाबीन का हेल्दी परांठे बनाना जो हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी होता है. इसे आप अपनी फैमिली को ब्रेकफास्ट में बिना हेल्थ की चिंता किए खिला सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं सोया परांठा की टेस्टी रेसिपी...
सामग्री2 कप गेंहू का आटापानी आवश्यकतानुसारनमक स्वादानुसार6 चम्मच रिफाइन्ड ऑइल1 कप क्रश किए हुए सोयाबीन1 चम्मच कटा हुआ धनिया पत्ता1 चौथाई चम्मच हींग1 बारीक कटी हरी मिर्च1 बड़ी प्याज बारीक कटी हुईआधा चम्मच जीरा पाउडर1 चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक