![Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाना है कुछ चटपटा तो घर पर आसानी से बनाएं कद्दू मसाला पूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/e0ce21f59c992c2281b3ffe632fc383d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Hacks: नाश्ते में बनाना है कुछ चटपटा तो घर पर आसानी से बनाएं कद्दू मसाला पूरी
ABP News
Kitchen Hacks: अक्सर सुबह नाश्ते में क्या बनाया जाए यह महिलाओं को समझ में नहीं आता है. ऐसे में आाप सुबह के नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी कद्दू मसाला पूरी (Kaddu Masala Puri Recipe) बना सकती हैं.
Kaddu Masala Poori Special Recipe: संडे के दिन नौकरीपेशा लोगों की छुट्टी रहती है, लेकिन इस दिन घर की महिलाओं का काम बहुत बढ़ जाता है. स्कूल और ऑफिस बंद होने के कारण पति और बच्चे दिन भर कुछ न कुछ चटपटा खाने की डिमांड करते ही रहते हैं. ऐसे में संडे की सुबह नाश्ते (Breakfast Recipe Idea For Sunday) में क्या बनाया जाए यह अक्सर महिलाओं को समझ में नहीं आता है. ऐसे में आाप सुबह के नाश्ते में टेस्टी और हेल्दी कद्दू मसाला पूरी (Kaddu Masala Puri Recipe) बना सकती हैं. वैसे यह आमतैर पर देखा गया है कि कद्दू का नाम सुनकर ही बड़े हों या बच्चें, सभी नाक सिकोड़ने लगते है. लेकिन, आपको बता दें कि कद्दू सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है. यह विटामिन डी, ई (Vitamin D, E) से भरपूर होता है. तो चलिए जानते हैं कद्दू मसाला पूरी (Kaddu Masala Puri) बनाने की आसान रेसिपी के बारे में-
कद्दू मसाला बानने के लिए चाहिए ये चीजें-पका हुआ कद्दू- 2 कपगेंहू का आटा-4 कपबेसन-1 कपनमक-स्वादानुसारअजवाइन-1/2 चम्मचहींग-1 चुटकीतेल-जरूरत अनुसार