![Kitchen Hacks: नाश्ते में इस तरह बनाएं गेंहू के आटे की खस्ता दाल कचौड़ी, ये है रेसिपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/17/6f017ef65094a39094f175719896bbfb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Hacks: नाश्ते में इस तरह बनाएं गेंहू के आटे की खस्ता दाल कचौड़ी, ये है रेसिपी
ABP News
Kitchen Hacks: नाश्ते में अगर आप कुछ चटपटा मसालेदार बनाने चाहते हैं तो फिर खस्ता दाल कचौड़ी बना सकते हैं. आइये जानते है इसे बनाने की रेसिपी.
Wheat Flour Dal Kachori Recipe: नाश्ते में अगर आप कुछ चटपटा मसालेदार बनाने चाहते हैं तो आप दुनियाभर में फेमस एक डिश को ट्राई कर सकते हैं. जी हां आप नाश्ते में खस्ता दाल कचौड़ी बना सकते हैं. बता दें कि ये दाल कचौड़ी राजस्थान से लेकर यूपी और गुजरात में भी फेमस है. इसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते है. इतना ही नहीं इस कचौड़ी को आप लंबे समय तक स्टोर भी कर सकते हैं. तो फिर चलिए जानते है मैदे की नहीं बल्कि गेंहू के आटे की बनी खस्ता दाल कचौड़ी. आइये जानते है इसे बनाने की रेसिपी.
खस्ता दाल कचौड़ी बनाने की सामग्री
More Related News