
Kitchen Hacks: ताजे हरे मटर से बनाएं निमोना, मटर की जायकेदार लजीज सब्जी की रेसिपी
ABP News
Peas Vegetable Recipes: ठंड में मटर का निमोना खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. आप हरे और ताजे मटर से ये टेस्टी सब्जी बना सकते हैं. पराठे, रोटी और चावल के साथ मटर का निमोना जरूर खाएं.
Matar Ka Nimona: सर्दियों में ताजी हरी मटर आती है, जिससे तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. मटर से मटर पनीर, आलू मटर, पुलाव, पराठे और कचौड़ी तो आपने बनाई होंगी, लेकिन क्या आप कभी मटर का निमोना ट्राई किया है. मटर का निमोना एक जायकेदार और बेहद लजीज सब्जी है. आप इसे परांठा, रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं. वैसे निमोना हरे चने से भी बनता है जो काफी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन मटर का निमोना भी सर्दियों में पसंद की जाने वाली स्वादिष्ट सब्जी है. जानते हैं मटर का निमोना बनाने की रेसिपी.
मटर का निमोना बनाने के लिए सामग्री
More Related News