Kitchen Hacks: टमाटर के दाम बढ़ने से पहले प्यूरी बनाकर रख लें, कई दिनों तक खराब नहीं होगी
ABP News
Tomato Puree Making: अगर आप टमाटर के आसमान छूते दामों से परेशान हैं तो आप टमाटर की प्यूरी बनाकर स्टोर कर सकते हैं. महीनों तक ये प्यूरी आपको बिल्कुल फ्रेश टमाटर के जैसा स्वाद देगी.
Tomato Puree Making: आपकी रसोई में टमाटर का इस्तेमाल तो हर रोज होता होगा. सब्जी की ग्रेवी में लाल रंग और खट्टा स्वाद टमाटर से ही आता है. हालांकि ऐसा कई बार होता है जब घर में टमाटर खत्म हो जाते हैं. कई बार जल्दबाज़ी में टमाटर की प्यूरी बनाने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में आप टमाटर की प्यूरी बनाकर स्टोर कर सकते हैं. कई बार टमाटर इतने महंगे हो जाते हैं कि ताजा खरीदकर खाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में आप टमाटर की प्यूरी बनाकर स्टोर कर सकते हैं. आप आसानी से घर में टमाटर की प्यूरी (tomato puree) बना कर महीनों तक रख सकते हैं. कई बार जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हें सुबह इतना समय नहीं मिलता कि सारी तैयारी कर लें. ऐसे में आप टमाटर की प्यूरी बनाकर रख सकते हैं इससे आपका सुबह खाना बनाने का काम आसान हो जाएगा. जानते हैं टमाटर की प्यूरी बनाने का सिंपल तरीका. टमाटर की प्यूरी बनाने के लिए सामग्री1- आपको इसके लिए 500 ग्राम टमाटर चाहिए.2- 1 चम्मच चीनी चाहिए.3- 1 चम्मच विनेगर 4- 1 चुटकी नमकMore Related News