Kitchen Hacks: चुटकियों में हो जाएगा आपके पूरे किचन का काम, अपनाएं ये सिंपल टिप्स
ABP News
Kitchen Hacks: कई लोगों को किचन में काम करने में काफी समय लगता है, लेकिन हम आपको आज ऐसी टिप्स दे रहें हैं जिससे आपके समय की बचत होगी और आप आसानी से खाना बना सकते हैं. आप इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.
Easy And Fast Cooking Tips: खाना खाना जितना आसान होता है बनाने में उतना ही मुश्किल काम लगता है. किचन के काम कई बार बड़े आसान लगते हैं लेकिन होते नहीं हैं. रसोई में खाना बनाने में कुछ लोगों को काफी समय लगता है. कई लोग जिन्हें स्मार्ट कुकिंग का तरीका नहीं पता होता उन्हें और भी ज्यादा समय लगता है. ऐसे में खाना बनाना कुछ लोगों को मुसीबत का काम लगता है. आजकल बहुत सारे लोग कोरोना की वजह से मेड नहीं बुला रहे हैं. ऐसे में घर का पूरा काम खुद ही करना पड़ता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको स्मार्ट कुकिंग के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपके समय की बचत होगी और खाना बनाने में भी आपको कम समय लगेगा. जानते हैं कैसे? 1- दाल बनाने में कुकर के ढक्कन और स्लैब पर नहीं फैलेगी दाल- दाल बनाने में बड़ी आसान लगती है लेकिन अगर सही तरीके से काम न किया जाए तो दाल बनाने में भी समय लगता है. कई बार दाल बनाते वक्त प्रेशर कुकर के ढक्कन से बार-बार पानी निकलने लगता है. जिससे पूरी गैस और स्लैब गंदी हो जाती है. इससे काम और ज्यादा बढ़ जाता है. हम आपको इसके लिए ट्रिक बता रहे हैं. आप जब प्रेशर कुकर में दाल को उबालने रखते हैं तो उसमें एक स्टील की छोटी कटोरी डाल दें. इससे दाल उफनेगी नहीं और कुकर की सीटी से सिर्फ भाप ही निकलेगी.More Related News