
Kitchen Hacks: चाय छन्नी और कड़ाही काली होने के बाद अपनाएं ये तरीका, एकदम नई जैसी चमकने लगेगी
ABP News
Dish Cleaning Tips: किचिन में गंदे बर्तनों को साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं है. आज हम आपको गंदी कड़ाही और काली, ब्लॉक चाय छन्नी को साफ करने का तरीका बता रहे हैं.
Kadai and Chai Chhanni Cleaning Tips: किचिन में काम करने वाली हर महिला चाहती है कि उसके बर्तन एकदम नए जैसे चमकते रहें. हालाकिं कई ऐसे बर्तन होते हैं जो इस्तेमाल करते-करते काले और गंदे होते रहते हैं. कई बार इन्हें साफ करना मुसीबत बन जाता है. घर में सबसे ज्यादा गंदे होने वाले बर्तनों में कड़ाही, कुकर और चाय की छन्नी होती है. चाय छन्नी जब खरीदते हैं तो एकदम चमचमाती रहती है लेकिन कुछ दिनों बाद ही एकदम काली और बहुत गंदी हो जाती है. इस तरह की छन्नी देखने में तो गंदी लगती ही है साथ ही कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण भी बनती है. वहीं कड़ाही को साफ करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. आज हम आपको कड़ाही और चाय वाली छन्नी को साफ करने का सबसे सिंपल और आसान तरीका बता रहे हैं. इससे आपकी मेहनत भी बचेगी और बर्तन नए जैसे चमकने लगेंगे. चाय छन्नी साफ करने का तरीकाMore Related News