Kitchen Hacks: कृष्ण जन्माष्टमी पर बनाएं लौकी का हलवा, स्वाद और सेहत से भरपूर
ABP News
Kitchen Hacks: जन्माष्टमी पर अगर आप कुछ हेल्दी और व्रत में खाने वाली डिश बनाना चाहते हैं तो लौकी का हलवा बना सकते हैं. लौकी का हलवा बनाने में बहुत आसान है.
Kitchen Hacks: जन्माष्टमी के मौके पर घरों में लड्डू पेड़े तो खूब बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आप लौकी का हलवा ट्राई करें. लौकी का हलवा जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही हेल्दी भी होती है. इसे आप व्रत-उपवास में भी खा सकते हैं. इस हलवा से आप भगवान कृष्ण को भोग भी लगा सकते हैं. लौकी का हलवा बनाने के लिए आपको लौकी, दूध, मावा और ड्राय फ्रूट्स की जरूरत होगी. इसे आप बड़ी आसानी से बना सकते हैं. घर में कोई पार्टी फंक्शन होने पर भी आप लौकी का हलवा बना सकते हैं. जानते हैं इसकी रेसिपी. लौकी का हलवा बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Lauki Halwa)300 किलो लौकी300 ग्राम चीनी250 ग्राम मावा50 कप फुल क्रीम दूध10 ग्राम घी10-15 काजू10 बादाम 5-6 इलायचीMore Related News