![Kitchen Hacks: इस तरह बनाएं पराठा, नहीं होगी आटा गूंथने और बेलने की टेंशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/d03abf8e7331b90a6574f01df9a5bd33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kitchen Hacks: इस तरह बनाएं पराठा, नहीं होगी आटा गूंथने और बेलने की टेंशन
ABP News
Kitchen Hacks: ज्यादातर महिलाओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उन्हे पराठा बनाते समय काफी समय लगता है. ऐसे में अब हम यहां आपको बताएंगे लिक्विड बेटर पराठा बनाने की विधि.
Most Viral Parathaa Recipe: ज्यादातर महिलाओं को अक्सर ये शिकायत रहती है कि उन्हे पराठा बनाते समय काफी समय लगता है. क्योंकि इसके लिए पहले आटा गूंथना पड़ता है और भी कई तैयारियां करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप भी इसी परेशानी से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे वायरल लिक्विड बेटर पराठा के बारे में जो हेल्दी होने के साथ-साथ स्वाद में भी कमाल होता है. स्टफ्ड पराठा बनाने का ये रेसिपी बेहद आसान है क्योंकि इसके लिए आपको आटा नहीं गूंथना पड़ता है और ना ही पराठा बेलने की जरूरत होती है. चलिए जानते हैं इस खास पराठे के बारें में.
लिक्विड बेटर पराठा (Liquid Better Paratha) बनाने की सामग्री