Kitchen Hacks: इस तरह बनाएं कुरकुरी भिंडी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे लोग
ABP News
Kitchen Hacks: कुरकुरी भिंडी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है आप इसे स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं. जिन लोगों को भिंडी पसंद होती है उन्हें ये रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए.
Crspy Ladyfinger Fry: गर्मियों में ज्यादातर घरों में भिंडी की सब्जी बनाई जाती है. कुछ लोगों को भिंडी की सब्जी बहुत पसंद होती है. अरहर की दाल और भिंडी की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. हालांकि कुछ लोगों को भिंडी चिपचिपाहट की वजह से पसंद नहीं आती है. ऐसे लोगों के लिए आप कुरकुरी भिंडी बना सकते हैं. कुरकुरी भिंडी को आप किसी भी दाल के साथ सूखी सब्जी के तौर पर सर्व कर सकते हैं. ये एक स्नैक्स या स्टार्टर के रूप में भी सर्व की जा सकती है. कुरकुरी भिंडी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रंची होती है. परांठे के साथ अगर ऐसी भिंडी खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाता है. आप घर आए मेहमानों को भी कुरकुरी भिंडी बनाकर खिला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं कुरकुरी भिंडी.
कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए सामग्री