
Kitchen Hacks: इस ट्रिक से बनाएंगे तो मुंह में जाते ही घुल जाएगा राजमा, जानिए रेसिपी
ABP News
Rajma Masala Recipe: राजमा का स्वाद ही अलग होता है. गर्मागर्म टमाटर वाला राजमा चावल, रोटी और नान के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है. आज घर पर भी पंजाबी स्टाइल का राजमा बना सकते हैं. इसे बनाना काफी आसान है.
Rajma Masala Recipe: राजमा बड़ी ही स्वादिष्ट और मसालेदार सब्जी होती है. खाने में राजमा चावल, राजमा पराठे और राजमा रोटी स्वाद बढ़ा देती है. टमाटर की ग्रेवी वाले राजमा खाने में बहुत अच्छे लगते हैं. पंजाबी लोगों को राजमा और छोले बहुत पसंद होते हैं. हालांकि उनके स्टाइल का राजमा बनाने की रेसिपी थोड़ी अलग होती है. कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके राजमा अच्छे नहीं बनते. आज हम आपको स्वादिष्ट राजमा मसाला बनाने की रेसिपी बता रहे हैं. आप प्याज टमाटर की ग्रेवी से आसानी से राजमा तैयार कर सकते हैं. जानते हैं राजमा बनाने की रेसिपी.
राजमा मसाला बनाने के लिए सामग्री