Kitchen Hacks: इस आम के सीजन में घर पर बनाएं मैंगो संदेश, ये हैं इसकी बेहद आसान रेसिपी
ABP News
Mango Sandesh Recipe: हम आपको मैंगो संदेश की आसान रेसिपी (Mango Sandesh Recipe) के बारे में बताते हैं और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में भी बताते हैं.
Mango Sandesh Easy Recipe: मई का महीना शुरू हो चुका है. गर्मियों के इस मौसम में लोग बड़े चाव से फलों के राज आम को खाना पसंद करते हैं.बच्चे हो या बड़े हो सभी को आम बहुत पसंद आता है. अगर आप आम के अलग-अलग डिश बनाने चाहते हैं तो घर पर एक बेहद बंगाली मिठाई बना सकते हैं. यह डिश है मैंगो संदेश. मैंगो संदेश (Mango Sandesh Easy Recipe) बंगाल में बड़े चाव से खाया जाता है.
संदेश एक ऐसी मिठाई होती है जो मुंह में जाते ही घुल जाती है. आम का टेस्ट इसके स्वाद को और ज्यादा बढ़ा देता है. तो चलिए हम आपको मैंगो संदेश की आसान रेसिपी (Mango Sandesh Recipe) के बारे में बताते हैं और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में भी बताते हैं-