
Kitchen Hacks: इन तरीकों को अपनाने से कई हफ्तों तक फ्रेश रहेगा हरा धनिया, जानें
ABP News
Kitchen Hacks: रसोई में धनिया का इस्तेमाल ज्यादतर चीजों में किया जाता है. वहीं हरा धनिया एक या दो दिन में ही सूखने लगता है. ऐसे में आप इन तरीकों से हरा धनिया लंबे समय दिन तक फ्रेश रख सकते हैं.
Store Coriander Leaves Fresh For a Long: रसोई में धनिया का इस्तेमाल ज्यादतर चीजों में किया जाता है. चाहें धनिया की चटनी हो या फिर डिश को गार्निश करना हो सभी में धनिया का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में समस्या तब आ जाती है जब हम धनिया फ्रेश नहीं रख पाते हैं. हरा धनिया अगर अच्छी तरह स्टोर नहीं किया गया हो तो वह एक या दो दिन में ही सूखकर खराब होने लगता है. ऐसे में हम यहां आपकी इस समस्या को दूर करेंगे. हम बताएंगे कि आप कैसे इन टिप्स को फॉलो करके हरा धनिया को 20 से 25 दिन तक फ्रेश रख सकते हैं.आइये जानते हैं.. हरा धनिया (Green Coriander) को फ्रेश रखने के आसान तरीके-More Related News